हम ने देखी है उन आखों की महकती खुशबू
हाथ से छूके इसे रिश्तो का इल्जाम ना दो
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज नहीं
एक खामोशी है सुनती है कहा करती है
न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कही
नूर की बूँद है, सदियों से बहा करती है
मुस्कराहट सी खिली रहती है आँखों में कही
और पलको पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, कापते होठों पे मगर
कितने खामोश से अफसाने रुके रहते हैं
Related
26 Best Breakup Songs Of All Time
LATEST SONG: Katy Perry - 'Harleys In Hawaii' - LYRICS
NEW SONG: YoungBoy Never Broke Again - 'Lonely Child' - LYRICS
Artist: The Explosion
Artist: Matthew Good Band
Artist: Gordon Lightfoot